Breaking News

रायपुर@ परिवहन विभाग को 48 नए वाहन मिले

Share

घायलों का समय पर होगा ईलाज
रायपुर,17 जून 2025 (ए)।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, आज परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज परिवहन विभाग को 48 नई सरकारी गाड़ी मिली है। पहले किराए की गाड़ी से काम होता था। मैं परिवहन विभाग को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये आरटीओ और फ्लाइंग टीम के पास जाएगा। सीएम ने कहा, इन वाहनों से विभागीय कार्यों की दक्षता बढ़ेगी और कार्यक्षमता में विस्तार हो सकेगा। ये वाहन न केवल सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगे, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। परिवहन विभाग को इन नव संसाधनों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम का ट्वीट
परिवहन विभाग को 48 नए शासकीय वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। यह वाहन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायक होगी। मैं परिवहन विभाग को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply