मुंगेली,16 जून 2025 (ए)। जिले के रामबोड़ में स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मेंटेनेंस कार्य के दौरान दो मजदूर गर्म डस्ट में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा उस समय हुआ जब फिटर पंकज निषाद और ठेकेदार संजय सिंह मेंटेनेंस कार्य के लिए प्लांट के शेड पर चढ़े हुए थे। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों ऊपर से नीचे गर्म डस्ट के ढेर में गिर पड़े। गर्म डस्ट के संपर्क में आने से दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और अन्य कर्मचारियों ने तुरंत प्रबंधन को सूचित किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खतरनाक मेंटेनेंस कार्य के लिए भेजा गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur