गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
कवर्धा,16 जून 2025 (ए)। जिला अस्पताल कवर्धा से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पंडरिया से आई एक महिला के तीन दिन के नवजात शिशु की मौत रूटीन टीकाकरण के कुछ देर बाद हो गई। परिजनों ने इसे अस्पताल की गंभीर लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ
सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला की शादी को सात साल हो चुके थे और यह उनका पहला बच्चा था। शनिवार को ऑपरेशन के जरिए शिशु का जन्म हुआ था और सोमवार को टीकाकरण के लिए लाया गया था। टीका लगने के कुछ ही देर बाद नवजात की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में समय पर कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur