रायपुर@अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे…छत्तीसगढ़ में जल्द होगी चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति

Share

रायपुर,16 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी दी। निजी कार्यक्रम से लौटकर बलौदा बाजार के सिमगा पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द ही दूर होने वाली है। प्रदेश के अस्पतालों में बांड पर चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी कर ली जाएगी। मंत्री जायसवाल ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी न हो। राज्य के सरकारी अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है, खासकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में। इस मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक है और एमबीबीएस डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है। जहां सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार एक सप्ताह के भीतर सरकारी अस्पतालों में एमबीबीएस और पीजी मेडिकल शिक्षा प्राप्त डॉक्टरों की नियुक्ति कर समस्या का समाधान करेगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply