गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली,16 जून 2025 (ए)। जनगणना को लेकर लंबे समय से जारी असमंजस अब समाप्त हो गया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत एक अधिसूचना जारी करते हुए आधिकारिक रूप से जनगणना और जातीय जनगणना की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। अधिसूचना के अनुसार, देश की अगली जनगणना वर्ष 2027 में कराई जाएगी।
