मोहाली @ पंजाब एफसी ने डिफेंडर मुहम्मद उवैस के साथ अनुबंध की घोषणा की

Share

मोहाली,16 जून 2025। पंजाब एफसी ने आगामी सत्र के लिए डिफेंडर मुहम्मद उवैस के साथ अनुबंध की घोषणा की है। फुल-बैक ने आखिरी बार इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के लिए खेला था, जहां वह आईएसएल कप सेमीफाइनल और कलिंगा सुपर कप फाइनल दोनों में पहुंचे थे। उवैस 2022 में जमशेदपुर एफसी में शामिल हुए और तीन सत्रों में क्लब के लिए 56 मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार असिस्ट और एक गोल किया, जो इस सीजन में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ आया। उवैस ने शेर्स के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@साइबर सेल कोरबा द्वारा CEIR पोर्टल के जरिए खोए हुए 122 मोबाइल को किया गया वापस

Share कोरबा,23 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त …

Leave a Reply