गलत लोकेशन और लापरवाही से दर्जनों अभ्यर्थी हुए परीक्षा से वंचित
रायपुर,15 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र की गलत लोकेशन और अपर्याप्त प्रबंधन के कारण दर्जनों अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए और उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया।
शहर में इतने कॉलेज खाली थे, फिर आउटर क्यों?
अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा केंद्र शहर से दूर आउटर इलाके में बनाया गया, जबकि रविवार होने के कारण शहर के सभी कॉलेजों में छुट्टी थी और वहां केंद्र बनाए जा सकते थे। उन्होंने सवाल उठाया, शहर के अंदर सभी व्यवस्थाएं होने के बावजूद आउटर
में केंद्र क्यों बनाया गया?
कई अभ्यर्थियों ने बताया कि कोलंबिया कॉलेज गूगल मैप पर सही लोकेशन में नहीं दिख रहा था। विधानसभा के मुख्य मार्ग पर स्थित इस कॉलेज को ढूंढने में अभ्यर्थियों को एक-एक घंटे तक भटकना पड़ा। गूगल मैप और पूछताछ के सहारे केंद्र तक पहुंचने की कोशिश करने वाले कई विद्यार्थी समय पर नहीं पहुंच सके। परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे तक रिपोर्टिंग का समय निर्धारित था। कई अभ्यर्थी 9ः55 बजे तक कॉलेज कैंपस पहुंच गए, लेकिन उन्हें लेट होने का हवाला देकर प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्र प्रबंधन ने किसी भी अभ्यर्थी की बात सुनने से इनकार कर दिया। भटकने के बाद केंद्र तक पहुंचे विद्यार्थी गिड़गिड़ाते रहे,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि केंद्र की सही जानकारी और लोकेशन उपलब्ध न होने के कारण कई बेरोजगार युवा इस महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रबंधन ने उनकी समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय सख्ती बरती, जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया। परीक्षार्थियों ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल और कॉलेज प्रबंधन से इस लापरवाही की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की भी अपील की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur