करोड़ड़ों के नुकसान की आशंका,दमकल की टीम पहुंची मौके पर
रायपुर,14जून 2025(ए)। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के बोरझरा इलाके में स्थित बालाजी कार्बन एंड रिफ्रैक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक डामर फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में काले धुएं के गुबार छा गए और हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाçड़याँ मौके पर रवाना हुईं। बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड की दमकल टीम भी आग पर काबू पाने में जुट गई है। फायर ब्रिगेड कर्मी पूरी ताकत से आग बुझाने में लगे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur