Breaking News

रायपुर @ बर्खास्त बीएडधारी शिक्षकों को

Share


रायपुर,13 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के 2621 बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। इन शिक्षकों के समायोजन के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है, और 17 से 26 जून तक रायपुर के शंकर नगर स्थित एससीईआरटी परिसर में ओपन काउंसिलिंग का आयोजन होगा। काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने गए स्कूलों में सहायक शिक्षक (विज्ञान) पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने समायोजन के लिए राज्य के 29 जिलों में 2621 रिक्त पदों को चिह्नित किया है। काउंसिलिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पाली में 150-150 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, यानी प्रतिदिन कुल 300 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी, ताकि सभी अभ्यर्थियों को उचित अवसर मिले।
काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट एचटी टीपीएस // ईडुपोर्टल .सीजी. एनआईसी .आईएन पर उपलब्ध है। उप संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक दस्तावेजों, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, और अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग स्थल पर उपस्थित हों। किसी भी दस्तावेज की कमी से प्रक्रिया में विलंब हो सकता है।.


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply