Breaking News

जांजगीर चांपा,@विवादास्पद मामले को लेकर विधायक पर एफ आई दर्ज

Share


जांजगीर चांपा,13 जून 2024 (ए)। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर से हुए झगड़े का है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। चांपा थाने में विधायक के खिलाफ उनके पड़ोसी ने शिकायत की है कि, उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। एसी की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है। हालांकि विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply