बिलासपुर,12 जून 2025 (ए)। बिलासपुर में बेकाबू कार ने बिरकोना रोड पर पहले एक बच्चे को टक्कर मारी फिर भागने की फिराक में अटल चौक में बने चबूतरे से टकरा गया। हादसे में कार में आग लग गई और जलकर खाक हो गया। इस हादसे में ड्राइवर कार में ही फंस गया था जिसे लोगों ने सूझबूझ से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है, आरोपी ड्राइवर नशे में था, उसने डीएलएस कॉलेज के पास 3-4 गाडि़यों को भी रौंदा था। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना 11 जून की रात बुधवार की है। हादसे के बाद कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर कार में ही फंस गया था। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur