Breaking News

रायपुर @ दीपक बैज को ईसाई कहने पर दीपक बैज ने अरविंद नेताम पर लगाया मानहानि का दावा

Share


रायपुर,12 जून 2025(ए)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मानहानि का नोटिस भेजा है। नेताम को अपने बयान के लिए 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा है। अन्यथा अपराधिक प्रकरण दर्ज की चेतावनी दी है। दरअसल, नेताम ने बैज से पूछ लिया था कि कहीं वो ईसाई धर्म तो नहीं अपना लिया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply