रायपुर,12 जून 2025 (ए)। राजधानी के रेलवे स्टेशन के पास सत्कार गली में बुधवार रात एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक घर के अंदर संचालित किया जा रहा था। आग लगते ही गोदाम में रखे ज्वलनशील लेबोरेट्री केमिकल में लगातार धमाके होते रहे, जिससे आग और भड़क गई।घटना गंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही सामान लोड करने वाला एक ऑटो भी जल गया।आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तीन दमकल गाडç¸याँ मौके पर पहुंची, और लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur