Breaking News

कोरिया@सीएमएचओ के मार्गदर्शन में वनांचल क्षेत्र से आई महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

Share


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,11 जून 2025 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज कोरिया जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच कर जटिलताओं की समय रहते पहचान कर उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार करना है। यह आयोजन राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी जी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत जिले के जिला अस्पताल, बैकुंठपुर सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाती है। अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकीय टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच कर हाई रिस्क प्रेगनेंसी मामलों की पहचान की। ऐसे मामलों को चिन्हित कर समय रहते उचित सलाह और उपचार प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी भय और तनाव से मुक्त करने के लिए उन्हें परामर्श (काउंसलिंग) भी दी गई। संस्था में सुरक्षित प्रसव के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। हाई रिस्क प्रेगनेंसी की सूची तैयार कर त्वरित डिजिटल एंट्री की गई।
जिले के सुदूर वानांचल व आखरी छोर की महिलाओं को मिला लाभ
सोनहत में भी मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की गई सोनहत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा श्रेष्ठ मिश्रा के नेतृत्व में 93 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व सोनोग्राफी की गई इस दौरान महिला रोग विशेषज्ञ गायनिकोलॉजिस्ट डा मंजू एक्का के द्वारा महिलाओं को आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। सोनहत के अति दूरस्थ वानांचल एवं अंतिम छोर पर बसा ग्राम कांटो से आई हुई महिला की सोनोग्राफी कर आवश्यक उपचार व परामर्श दिया गया। मिली जानकारी अनुसार वानांचल क्षेत्र रामगढ़ सेमरिया सिंघोर उज्ञाव सुखतरा सहित कई वनांचल ग्राम से आई हुई महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सहित आवश्यक परामर्श के साथ ही संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया गया।
लगातार स्वस्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे सीएमएचओ
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं गर्भवती महिलाओं के गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु विशेष दिवस जो हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की जांच,उच्च जोखिम महिलाओ को विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित के द्वारा जांच की जाती है। इस अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान उनके द्वारा गर्भवती माताओ से मिलकर उनका हालचाल पूछा व योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है उनके द्वारा मितानिनों से बातचीत कर हितग्राहियों को अस्पताल तक पहुंचाने में प्रोत्साहित करने हेतु उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सकों एवं स्टॉफ को विशेष दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं हेतु रिफ्रेशमेंट एवं सभी आवश्यक सुविधाएं संस्था में उपलध हो।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply