सोनहत,11 जून 2025 (घटती-घटना)। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी ने रजौली ग्राम पंचायत के 15 वित्त मद से बनी दुकान पर अवैध कब्जा मामले में शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही नही होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। गुलाब चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत रजौली के 15 वित्त मद से दुकान बनाया जा रहा था जिस में ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया था। जिसमे एक स्थानीय व्यक्ति म द्वारा अपना अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत समस्त ग्राम वासियों ने कलेक्टर कोरिया को किया था लेकिन शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही नही होने से शिकायत कर्ता के हौसले बुलंद है। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने मामले जल्द कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur