भय एवं आतंक का माहौल बनने का आरोप
रायपुर,10 जून 2025 (ए)। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संविधान बचाओं रैली प्रत्येक विधानसभा में निकाली जा रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो प्रसाद वर्मा ने बताा कि सभी विधानसभाओं में संविधान बचाओ रैली निकाल कर देश एवं प्रदेश में जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं को अपने निजी संस्थान बनाकर विरोधी पार्टी के नेताओं को जो देश की समस्याओं को सरकार की विफलता को उजागर करने का काम करती है उसे दबाने के लिए दुरुपयोग कर जांच के नाम पर डराने का काम कर रहे है उसके बाद राज्य सरकार की इओडब्ल्यूईडी एवं अन्य एजेंसियों का आड लेकर दबाव बना रहे है,मनमर्जी से बिना कानून कायदे के खुले आम मनमानी कर रहे है भय एवं आतंक से लोगों को डराकर शासन करना चाहते है ऐसे सभी कृत्यों का विरोध करते हुए भय भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे का आह्वान लोगो से निवेदन करने ये रैली निकले जा रहे है ।जिलस कांग्रेस कमेटी द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार बीरगांव में रायपुर ग्रामीण विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन हुआ रैली सुभाष चौक उरला से बीरगांव गांधी जी की प्रतिमा के पास आडवाणी आर्लिकन स्कूल के पास सम्पन्न हुआ रैली में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा महापौर नंदलाल देवागन,योगेंद्र सोलंकी,सभापति कृपाराम निषाद सहित पार्षदगण जिला कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस के साथीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur