रायपुर,09 जून 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के महादेव घाट पर 5 जून 2025 की रात 1 बजे हुई मारपीट की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के विसर्जन कुंड के पास युवक-युवतियों के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। व्हाट्सएप चैट्स की जांच में पता चला कि मारपीट में शामिल कुछ युवतियां एक सेक्स रैकेट से जुड़ी थीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट के मामले में दो प्रकरण दर्ज किए गए थे। पहले पक्ष की शिकायत पर अपराध क्रमांक 228/25 और दूसरे पक्ष की शिकायत पर अपराध क्रमांक 233/25, धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल 5 युवतियों को थाने बुलाकर पूछताछ की और उनके मोबाइल फोनों की जांच की। व्हाट्सएप चैट्स में युवतियों के अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के सबूत मिले, जिसमें विभिन्न ग्राहकों के साथ रेट और ठिकानों से संबंधित चैट्स शामिल थे।पूर्व में प्राप्त गोपनीय सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 237/25, धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर 5 युवतियों को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में कुल 8 युवतियों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से 3 अभी फरार हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर और नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (आई यू सी ए डब्ल्यू) रूचि वर्मा और थाना प्रभारी डीडी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। गिरफ्तार युवतियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस फरार युवतियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए गहन जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur