कोरिया@गांव को खुशहाल बनाने युवा नेतृत्व और सहयोगियों नेलिफ्ट सिंचाई प्रणाली की कर रहे माँग

Share

-रवि सिंह-
कोरिया,09 जून 2025 (घटती-घटना)। लगभग 15-16 वर्ष पूर्व निर्मित कोरिया जिले के ग्राम पंचायत छिंदिया में कराहीधार बांध, जिसे जल संसाधन विभाग सूरजपुर ने निर्माण कराया था। पर्याप्त जल जमाव होने के बाद भी उपयोग विहीन है। क्योंकि कोरिया जिले के जिस ग्राम पंचायत में इस बांध का निर्माण कराया गया है, वहां के ग्रामीणों को बांध में एकत्रित जल का अंश मात्र भी उपयोग के लिए प्राप्त नहीं हो रहा है। कारण है बांध के स्थल की भौतिक और भौगोलिक संरचना। लगभग 80-90 एकड़ के डुबान क्षेत्र में निर्मित इस बांध के निर्माण के समय प्रभावित लोगों के विरोध के स्वर भी सामने आए थे। क्योंकि डुबान क्षेत्र में आने पर उनकी जमीन तो डूब रही थी, परंतु भौगोलिक संरचना के कारण बांध के पानी का ग्राम वासियों को लाभ न मिलना भी विरोध का एक कारण था। बमुश्किल सामंजस्य स्थापित करने के बाद इस बांध का निर्माण जल संसाधन विभाग सूरजपुर ने कराया और ग्राम पंचायत छिंदिया के ग्रामीणों को आश्वासन भी मिला, की बांध के पानी का उपयोग रबी और खरीफ फसलों के लिए मिलेगा। बांध के निर्माण के इतने वर्षों बाद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। परिणाम स्वरूप पर्याप्त जल जमाव होने के बावजूद छिंदिया के निवासियों को भीषण गर्मी में जल की अनुपलब्धता के कारण कई सारे कष्ट सहने पड़ते हैं। वर्तमान में नवनिर्वाचित उपसरपंच के नेतृत्व में ग्राम के युवाओं ने इस दिशा में ठोस पहल प्रारंभ की और क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ जिला कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें भी इस परियोजना के क्रियान्वयन संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।
जब बांध कोरिया जिले के ग्राम पंचायत छिंदिया में स्थित है, तो इसका लाभ भी कोरियावासियों को और ग्रामवासियों को मिलना चाहिए। इसके लिए अभी तक ठोस पहल की आवश्यकता थी। हम मिलकर इसके लिए प्रयासरत हैं, और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों से भी इस दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। यदि लिफ्ट इरीगेशन कि यह परियोजना स्वीकृत हो जाती है, तो पुरे पंचायत में खुशहाली और हरियाली आ सकती है, किसान समृद्ध होंगे, स्वरोजगार का अवसर बढ़ेगा तथा ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या का निराकरण होगा।
श्रीमती अंजु जायसवाल छिंदिया उपसरपंच लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक पहुंचा रहे आवेदन
कराहीधार बांध की कोरिया जिले में भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि सामान्य नहर के द्वारा इसे कोरिया वासियों अथवा जिस ग्राम पंचायत में यह स्थित है, वहां के किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाना असंभव है। इसके लिए एकमात्र विकल्प लिफ्ट सिंचाई प्रणाली ही है। जोकि ग्राम पंचायत के हिसाब से एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इसको ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत के वर्तमान उप सरपंच अंजु जायसवाल ने सुशासन तिहार में आवेदन लगाया था, और ग्राम के युवाओं ने जिला स्तरीय जन समस्या निवारण समाधान शिविर में वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े और जिले की कलेक्टर महोदया से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के समक्ष आवेदन देकर विस्तृत चर्चा किया। जिस पर सकारात्मक पहल का तात्कालिक आश्वासन मिला।
जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियों ने किया प्रारंभिक सर्वे,और यह माना कि योजना हो सकती है लाभकारी
बांध के पानी को ग्राम वासियों तक लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास और दिए जा रहे आवेदन के फलस्वरुप कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बांध की भौगोलिक स्थिति का प्रारंभिक सर्वे किया, और यह पाया कि बांध में भीषण गर्मी में भी पर्याप्त मात्रा में एकत्रित जल है। जिससे ग्राम वासियों के लिए खरीफ और रबी फसलों के लिए पर्याप्त पाया गया। प्रारंभिक सर्वे में जो रोडमैप अधिकारियों के संज्ञान में आया, उसके अनुसार यदि लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के माध्यम से बांध का पानी ग्राम तक पहुंचाया जाए तो लगभग 700 एकड़ से अधिक भूमि की द्विफसली सिंचाई हो सकेगी और इसमें लगभग 8 से 10 करोड़ का बजट लगेगा।
बैकुंठपुर विधायक ने भी ग्रामीण युवाओं को दिया आश्वासन,जल्द कार्य योजना बनाने के लिए दिए निर्देश
परियोजना के जल्द क्रियान्वयन की पहल के लिए ग्राम पंचायत के युवाओं ने बैकुंठपुर विधायक श्री भैया लाल राजवाड़े से उनके निवास पर जाकर विस्तृत चर्चा की और उन्हें अवगत कराया की यदि यह परियोजना लग जाती है, तो ग्रामीण खरीफ और रबी फसलों का उत्पादन तो करेंगे ही, गांव में स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, आत्मनिर्भरता आएगी और भूजल स्तर भी ऊपर आएगा, जिससे भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। विधायक महोदय ने गंभीरता से बात को सुना और तत्काल जिले के अधिकारियों को फोन लगाकर इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply