आमा पानी मे बिराजे हनुमान जी के मंदिर का कराया गया जीर्णोद्धार

-राजन पाण्डेय-
सोनहत,07 जून 2025 (घटती-घटना)। विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत सोनहत से रामगढ़ मुख्य मार्ग पर एक जगह ऐसी है जहां आम के जड़ से लगातार पानी निकल रहा है, इसी कारण इस जगह का नाम आमा पानी पड़ गया है। आमा पानी मे एक मंदिर भी स्थापित है जहां हनुमान जी महाराज विराजमान हैं। यहां पर भक्तों की मुरादे पूरी होती है इस लिए क्षेत्र के लोग यहां पूजन करने आते हैं। अभी हाल ही में आमा पानी मंदिर का जीर्णोद्धार क्षेत्र के लोगो के द्वारा कराया गया है जिसमे मंदिर की रंगाई पुताई कार्य के बाद मंदिर काफी अच्छा लगने लगा है।
प्राकृतिक स्रोत से लगातार निकल रहा पानी
आमापानी में प्राकृतिक जल स्रोत स्थित है जो आम के जड़ से जुड़ा हुआ है और लगातार पानी निकल रहा है,हालांकि यहां पर क्रंकीट करण करने के प्रयास के बाद पानी की धार पहले से कम हो गई है बावजूद इसके पर्याप्त मात्रा में पानी निकल रहा है,आमा पानी से निकलने वाला पानी गोपद नही में जाकर मिल जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur