कोलकाता,07 जून 2025(ए)। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक लावारिस बैग से नौ देसी बम मिलने से आज सुबह इलाके में हड़कंप मच गया। बस किसने रखा और क्यों रखा इसका पता नहीं चल सका है। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से बमों के निष्कि्रय कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक लावारिस बैग से नौ देसी बम बरामद किये गये। स्थानीय निवासियों ने सुबह सबसे पहले एक खेत में लावारिस बैग देखा और जमालपुर पुलिस स्टेशन को सूचित किया। रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, जिसने दामोदर नदी के किनारे बमों को सुरक्षित रूप से निष्कि्रय कर दिया।
