रायपुर,04 जून 2025 (ए)। राहुल गांधी के ‘लंगड़े घोड़े’ वाले बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत में भी आंच लग गई है। पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज कसते नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भाजपा के वरिष्ट नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली है। वहीं जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी भाजपा के तमाम नेताओं को गधा करार दिया।
दरअसल अब राजनीति का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहा है,इसकी बानगी राहुल गांधी के बारात वाले घोड़े,रेस वाले घोड़े और फिर लंगड़े घोड़े वाले बयान पर प्रदेश के कांग्रेस और भाजपा नेताओं के आ रहे बयानों से देखने को मिल रही है। भाजपा के तेज तर्रार नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने बयान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राहुल गांधी के राजनीति में प्रदर्शन को लंगड़े घोड़े जैसा बताया, वहीं छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसी नेताओं को बीमार घोड़ा बता दिया, जिन्हें अंबानी के जानवरों की देखभाल की सुविधा वाले वनतारा में रखने लायक करार दिया। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी लंगड़े घोड़े वाले राहुल गांधी के बयान पर लगातार भाजपा नेताओं के आ रहे बयान पर कांग्रेस के नेताओं को रेस वाला घोड़ा बताते हुए बीजेपी के तमाम नेताओं को गधा करार दिया। आने वाले समय में ‘लंगड़े घोड़े’ पर और भी नेताओं की प्रतिक्रिया आ सकती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur