Breaking News

रायपुर/एमसीबी@जन सरोकार के मुद्दे उठाने के लिए युवा पत्रकार ने नई पहल नाम से न्यूज़ पोर्टल शुरू किया

Share


यूट्यूब चैनल भी बनाया,जल्द ही इसी नाम से निकालेंगे अखबार


रायपुर/एमसीबी,04 जून 2025 (घटती-घटना)। निष्पक्ष समाचार व लोगों की समस्या उठाने के लिए व सरकार तक आम जनता की आवाज पहुंचने के लिए छाीसगढ़ के युवा पत्रकार रविकांत सिंह राजपूत ने खुद का न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। रविकांत सिंह राजपूत ने नई पहल नाम से न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। रविकांत का दावा है कि वे जल्द ही नई पहल नाम से दैनिक अखबार भी छाीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से निकलेंगे। गौरतलब है कि,रविकांत सिंह राजपूत बीते 15 सालों से पत्रकारिता कर रहे है। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत भोपाल से प्रकाशित स्वदेश अखबार से की। फिर रायपुर में हरिभूमि में रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने के बाद वह अपने गृह जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर आ गए। वहां उन्होंने नई दुनिया मे संवाददाता के तौर पर कार्य किया। रविकांत अभी एक प्रतिष्ठित अखबार व न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता है। रविकांत को बच्चों के लिए कार्य करने वाली बड़ी संस्था यूनिसेफ से मीडिया फॉर चिल्ड्रन अवार्ड भी मिल चुका है। रविकांत सिंह राजपूत ने एक बार विधायक से प्राप्त जनसंपर्क निधि का चेक (5000 रुपये) लौटा दिया था,यह कहते हुए कि उन्होंने ऐसी किसी राशि की मांग नहीं की थी। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुदान सूची से अपना नाम हटाने का अनुरोध किया था। जो उनकी पत्रकारिता की नैतिकता को दर्शाता है। नई पहल न्यूज पोर्टल का स्लोगन है आज की खबर के लिए क्यो कल का इंतजार है। दिनों दिन नई पहल के विजिटर बढ़ते जा रहे है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply