
-राजन पाण्डेय-
कोरिया/एमसीबी,04 जून 2025 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने वनमण्डल मनेन्द्रंगढ़ अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी की मिली भगत से वनमाफियों द्वारा भारी मात्रा में वन/ राजस्व क्षेत्रों में कृ्षों की अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है,पूर्व विधायक ने कहा कि कीमती प्रजाति के लकडि़यों एवं वनोपजों की तस्करी करने की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अपने पत्र का हवाला देते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत परिक्षेत्र कुंवारपुर, बहरासी, बिहारपुर के क्षेत्रों में वनमण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी द¸ारा बाहरी वनमाफियों से मिली भगत से कीमती प्रजाति के वृक्षो एवं वनोपज की तसकरी की शिकायत प्रापत हो रही है और तस्करी कर अवैध रूप से सम्पति अर्जित किया रहा है। इसी प्रकार राजस्व क्षेत्रो में भी गरीब आदिवासियों की भूमि पर उगे कीमती प्रजाति के वृक्षों को बहला-फुसला कर भोले-भाले आदिवासियों को कम दाम पर वृक्षों की खरीदी कर वनमाफियों द्वारा अन्य राज्य जैसे उत्तरप्रदेश,बिहार में अत्यधिक कीमत पर बेचकर लकड़ी एवं वनोपजो की तस्करी की जारही है। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अधिकांश आदिवासी लोग कृषि एवं वनोपज संग्रहण कर अपना जीविकोपार्जन करते है तथा वनोपज संग्रहण उनका आय का प्रमुख स्त्रोत में से एक है, जिसे तेजी से वनों की कटाई कर नष्ट किया जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। इस प्रकार वक्षों की लगातार कटाई से आसपास का पर्यावरण भी प्रभावित होगा एवं नदी तलाबों के मिटटी का कटाव व जल भराव न होने की भी समस्या उत्पन्न होगी। पूर्व विधायक ने वनमण्डला धिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी की मिली भगत से वनमाफियं दारा भारी मात्रा में वनो की अवैध कटाई कर कीमती प्रजाति के लकडियों एवं वनोपजों की तस्करी करने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur