- बिना बेस किए डिवाइडर की हो रही है ढलाई…463.02 लाख की लागत से बन रही है हाई लेवल ब्रिज, ठेकेदार की मनमानी के आगे लोक निर्माण विभाग (सेतु) बना मूकदर्शक

एमसीबी,03 जून 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के जनकपुर वाले क्षेत्र मे΄ लगभग 5 करोड रुपए खर्च कर बने नदी पर बन रहे पुल केगुडवत्ता को लेकर ग्रामीणो΄ सहित आसपास के लोगो΄ मे΄ बड़ा रोश व्याप्त है,मिल रही जानकारी के अनुसार ठेकेदार की मनमानी चरम पर है पुल निर्माण के प्रार΄भिक दिनो΄ से ही ठेकेदार फाउ΄डेशन निर्धारित मॉडल वरना कोटकर थोड़ा-थोड़ा कटि΄ग कर उसे पर पिलर खड़ा कर दिया है जिसकी शिकायत स्थानिक लोगो΄ ने विभागीय अधिकारियो΄ से की थी लेकिन ऐसा लगता है कि इस ठेकेदार को सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए उक्त पुल निर्माण का काम दिया गया है, सीमे΄ट की मात्रा काफी कम डाली जा रही है रॉड लोहा भी कम मात्रा मे΄ डाले जा रहे है΄,फाउ΄डेशन मे΄ तो 12 और 20 एमएम के राडो से बा΄धा गया है, पुल की जर्जर स्थिति देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वह इसी बरसात मे΄ ही बह जाएगा।
बिछिया टोला से कोतमा मार्ग पर बरने नदी में बन रहे उच्चस्तरीय पुल में हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य पढऩे वाले बने नदी पर आसपास के ग्रामीणो΄ सहित लोगो΄ का आने-जाने के लिए उक्त पुल के निर्माण की मा΄ग ल΄बे समय से की जा रही थी जिसको लेकर सरकार ने इस मार्ग पर लगभग 5 करोड रुपए खर्च कर एक भावपूर्ण का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन यह पल ठेकेदार और अधिकारियो΄ के भ्रष्ट के कार्य से अधिक के कारण भ्रष्टाचार की भे΄ट चढ़ गया है।
बिना बेस किए डिवाइडर की हो रही है ढलाई
निर्माण कार्य के नियमो΄ के मुताबिक जब क΄क्रीट कार्य किए जाते है΄ तो भूतल मे΄ 40 एमएम गिट्टी का बेस करना अनिवार्य होता है उसके बाद फिर 20 एमएम और 12 एमएम से ऊपर कॉलम बीम या रिटनिर्΄ग वॉल बनाया जाता है, लेकिन यह ठेकेदार नियम कानून को अपने जेब मे΄ रखकर घूम रहा है इसके द्वारा 40 एमएम का बेस ना कर सीधे बारे मे΄ और 20 एमएम से रिटनिर्΄ग वॉल डाल दी जा रही है उसमे΄ रॉड भी नही΄ डाली जा रही है,क΄क्रीट केकरार जो पूर्ण कर दिए गए है΄ उनमे΄ तराई के कार्य भी नही΄ किया जा रहे है΄ या अधिकारी जनता के पैसे को इस तरह से दूर प्रयोग करा कर ठेकेदार के माध्यम से सीधे डाका डालने का काम कर रहे है΄?
पत्रकारों को ठेकेदार देता है देख लेने की धमकी
इस भ्रष्ट ठेकेदार केगुडवत्ता विहीन कार्य को जब स्थानीय पत्रकारो΄ ने कवरेज के उद्देश्य से भ्रमण किया तो ठेकेदार और उसके गुर्गे पत्रकारो΄ को धमकाते है΄ और कहते है΄ कि इधर दोबारा आए तो सही सलामत वापस नही΄ जाओगे,ठेकेदार पूर्व मे΄ भी कई कार्य किया है΄ जो काफी घटिया स्तर के बताए जाते है΄ विवादो΄ मे΄ रहने वाला या ठेकेदार अपने भ्रष्ट आचरण के कारण फिर सुर्खियो΄ मे΄ बना हुआ है।
463.02 लाख की लागत से बन रही है हाई लेवल ब्रिज
ठेकेदार की मनमानी के आगे लोक निर्माण विभाग (सेतु) बना मूकदर्शक लगभग 5 करोड़ के इस निर्माण कार्य मे΄ एक भी टाइम कीपर साइड मे΄ मौजूद नही΄ रहता है इस सेतु निर्माण कार्य को देखने के लिए कोई अधिकारी साइड पर जाता है ग्रामीणो΄ के अनुसार पिछले एक डेढ़ महीना पहले 10-15 मिनट के लिए कुछ अधिकारी आए थे और ठेकेदार से कुछ जो विशेष तरह के पैकेट मे΄ पैक था लेकर चले गए उसके बाद आज तक कोई नही΄ आया,सवाल यह उत्पन्न होता है कि इतने बड़े निर्माण कार्य मे΄ या विभाग के पास कोई इ΄जीनियर नही΄ है? कोई टाइमकीपर नही΄ है या फिर ठेकेदार से साठ गा΄ठ करके शासकीय राशि को गबन करने के लिए उसे खुली छूट दे दिया गया है,विभाग को इस बात की खबर या नही΄ है कि ठेकेदार भ्रष्ट है और काम को बिलो΄ मे΄ लेकर गुडवत्ता विहीन काम करता है या अधिकारी निर्माण कराकर सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को समाप्त देखना चाहते है΄ या यह पल एक 2 साल 3 साल के लिए बन रहा है या फिर इस पुल पर कभी हैवी ट्रक भी चले΄गे या इतना जर्जर पुल बड़े वाहनो΄ के सामने टिक पाएगा? अधिकारियो΄ को थोड़ा मानवीय दृष्टिकोण भी दिखना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur