@ शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही अधिकारियों की सांठगांठ से हो रहा है भ्रष्टाचार
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,01 जून 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां विकासखंड के ग्राम पंचायत देवाडाड में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्य पूर्व कार्य काल में भी काफी चर्चा में रहा और वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्य शुरू है पुलिया सीसी रोड रिटर्निंग वॉल चक्कर टाइल्स सड़क तालाब सौंदर्यीकरण जैसे कई ऐसे कार्य जो सिर्फ कागजों में ही सीमित हो कर रह गये हैं जैसे चक्कर टाइल्स सड़क सह नाली निर्माण कार्य की मंजूरी बीते पंचवर्षीय में दी गई थी जो आज दिनांक तक अधूरा है। इस ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके इसके लिए निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की जानकारी उपलध नहीं हो रही है और ग्रामीणों में ग्राम पंचायत के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस देवाडाड ग्राम पंचायत के पूर्व में भी कई बड़े-बड़े निर्माण कार्यो में एवं मूलभूत 14 वे विा मद में एवं 15 विा मद की राशि में भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी कई शिकायतें भी स्थानीय ग्रामीणों के द्रारा की गई मगर जांच में अधिकारीयों की मिलीभगत में सब कुछ मामले को निपटा देते हैं।
सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि ग्राम पंचायत चुनाव पहले कई ऐसे निर्माण कार्यों की राशि बिना निर्माण कार्य के आहरण किया गया है इस की जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा बैंक में जमा किये गये चेक से और राशि आहरण से पूर्व में ही सरपंच द्वारा राशि आहरण कर ली गई थी इसमें जनपद पंचायत के अधिकारियों की एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के संलिप्तता से ही राशि बिना निर्माण कार्य किये की गई है और निर्माण कार्य अधूरे हैं । देवाडाड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा चक्रर टाइल्स सड़क निर्माण के लिए रेत की ढुलाई की गई थी इसका भुगतान पंचायत में आज तक नहीं किया ।
इस ग्राम पंचायत देवाडाड में कई ऐसे निर्माण कार्य जो सरपंच के द्वारा पिछले कई वर्षों से अधूरे पड़े हैं और पूर्व सरपंच के द्वारा नहीं किए गए हैं और इन निर्माण कार्यो की सामग्री एवं सामग्री ढुलाई आदि कि राशि आहरण कर हितग्राहीओ को नहीं दी गई है ऐसे कई मामले की शिकायत हुई पर जांच फिर ठंडे बस्ते में बांध दिया गया है।
इस तरह की कई अनियमितताएं इस ग्राम पंचायत देवाडाड में पूर्व सरपंच द्वारा की गई जिसकी ग्रामीणों द्वारा कई शिकायतें की गई मगर इन पर सरपंच सचिव किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अधिकारियों द्वारा नहीं की गई जिसका परिणाम देवाडाड ग्राम पंचायत की जनता को आधे अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर भुगतना पड़ रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur