Breaking News

रायपुर@ मरीन ड्राइव चौक पर होर्डिंग के लोहे का फ्रेम गिरा

Share

दो कार क्षतिग्रस्त,लगा ट्रैफिक जाम
रायपुर,01 जून 2025 (ए)।
राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव चौक पर रविवार सुबह ऐसा ही एक बड़ा हादसे होते होते बचा। मरीन ड्राइव चौक में तिरंगा यात्रा का सुबह निकाली गई थी। इसी दौरान एक विशाल कट आउट के लोहे का फ्रेम गिरने से दो गाडि़यां क्षतिग्रस्त हुईं। इन कारों में सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई है। इस दौरान इलाके में सुबह ट्रैफिक जाम की स्थिति रही।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply