@ एक हितग्राही का आवास दूसरे के नाम पर किया,
@ फिर तीसरे के नाम पर निकाल ली राशि
@ हितग्राहियों के हमनाम होने का उठाया फायदा
@ जांच के बाद भी दोषियों को दिया जा रहा है संरक्षण
बिलासपुर,01 जून 2025 (ए)। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चेतावनी का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश भर में आवास के नाम पर घोटाले की खबरें लगभग हर
रोज आ रही हैं। कहीं आवास सर्वे के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आ रहा है, तो कहीं आवास स्वीकृति के बाद दूसरे हितग्राही का जियोटेक कर आवास की राशि को तीसरे के खाते में डाल देने का भी मामला सामने आ रहा है। बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत कोटा में भी इसी तरह के घोटाले सामने आ रहे हैं। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेंदुवा के जियाराम विश्वकर्मा ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर रोजगार सहायक के द्वारा आवास में गड़बड़ी करने की शिकायत की गई थी। इस मामले की शिकायत के बाद जनपद पंचायत कोटा के सीईओ द्वारा 3 अधिकारियों टीम गठित करके जांच करने भेजा गया था। जांच पूरी होने के बाद भी इसकी फाइल धूल खाती पड़ी है। इस पर अभी तक कार्रवाई नही की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur