Breaking News

रायपुर@जेल से बाहर आईं रानू साहू और सौम्या चौरसिया

Share


रायपुर,31 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोयला लेवी और डीएमएफ घोटाला केस में 6 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। अंतरिम जमानत मिलने के 2 दिन बाद शनिवार के दिन जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जिन लोगों को जमानत दी है, उसमें पूर्व आईएएस रानू साहू,सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई शामिल है। रिहा होने वाले अधिकारियों में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार में उप सचिव रही सौम्या चौरसिया भी शामिल है।
कोयला घोटाले में हुए थे गिरफ्तार
आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्डि्रंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। ईडी का आरोप था कि कोयले के परिचालन, ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने समेत कई तरीकों से करीब 570 करोड़ से अधिक की अवैध वसूली की गई है। ईडी के अनुसार कोयला मामले में अफसर, राजनेता और बिचौलियों का गिरोह शामिल है। यह लोग छत्तीसगढ़ में आने वाले कोयले में एक टन पर 25 रुपए की वसूली कर रहे थे। घोटाले की इस काली कमाई का उपयोग बेनामी संपत्ति खरीदने, रखूसदार अफसरों के रिश्वत देने और प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चलाने में होता था।
इन 6 लोगों को मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कुल 8 लोगों को जमानत मिली है। आरोपियों के तरफ के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, राजिनकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, वीरेंद्र जायसवाल और संदीप नाइक को जमानत मिली है। इन सभी को कोयला लेवी के दो मामले और तीसरा डीएमएफ फंड मामला शामिल है। इसमें सूर्यकांत और निखिल को छोड़कर बाकी 6 को सशर्त जमानत दे दी गई है। बाकी दोनों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया है।
राज्य के बाहर रहेंगे ये आरोपी
जमानत देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें रखी है, ताकि यह निश्चित किया जा सके कि आरोपी मामले को किसी तरह से प्रभावित ना करें। रिहाई आदेश में है कि बेल पर बाहर आने के बाद सभी छत्तीसगढ़ में नहीं रहेंगे। जब तक उनको सुनवाई के लिए बुलाया ना जाए। साथ ही अपने नए पते के बारे में पुलिस को जानकारी देंगे।
पति जय प्रकाश मौर्य के घर पहुंची रानू साहू
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पूर्व आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया अब से कुछ देर पहले जेल से रिहा हो गए। इनमें से समीर और सौम्या अक्टूबर दिसम्बर 22 और रानू जुलाई 23 से गिरफ्तार थीं। इन सभी को मीडिया से बचाते हुए सुबह जेल के पीछे वाले गेट से बाहर निकाला गया। तब तक मीडिया के फोटो जर्नलिस्ट मेन गेट में ही खड़े रह ग‌ए। बताया गया है कि कल रात ही आदेश आने की वजह से से सुबह निकाल दिया गया। जेल से बाहर निकलने के बाद किसी ने कोई बयान, प्रतिक्रिया का अवसर नहीं मिला । और अपनी अपनी गाडç¸यों में सवार होकर रवाना हो गए। रानू सरकारी कार से देवेन्द्र नगर आईएएस कालोनी स्थित अपने पति जय प्रकाश मौर्य के घर पहुंची। कार से दो बड़े ट्रैवलर बैग में सामान थे। बंगले में मौजूद परिजन व घरेलू नौकरों ने स्वागत के लिए अंदर फूल बिछाए थे। इसी कालोनी में समीर विश्नोई भी रहते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply