
कोरबा 31 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा अंचल में महज लगभग 30 मिनट की बारिश से कोरबा प्रेस कंपलेक्स में स्थित कार्यालयों में घुसा नाली का पानी । बारिश ने नगर पालिका निगम के द्वारा सफाई दावो की खोल दी पोल वहीं जल भराव होने से प्रेस के कार्यालयों में पानी भर गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। प्रेस काम्प्लेक्स में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे कार्यालयों में पानी भर गया, जिससे पत्रकारों और कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।पत्रकारों का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पत्रकारों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि,प्रेस काम्प्लेक्स की स्थिति में सुधार किया जाए और नालियों की सफाई नियमित रूप से की जाए साथ ही, प्रेस कंपलेक्स में मूलभूत सुविधाओं को भी बेहतर किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur