बिलासपुर,30 मई 2025(ए)। राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मरीजों को हो रही कठिनाइयों को लेकर छपी एक मीडिया रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने को कहा था, लेकिन तय समय में सरकार की ओर से जवाब पेश नहीं किया गया। इस पर महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने और समय की मांग की, जिसे चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने स्वीकार कर लिया। अब यह मामला 10 जून को फिर से सूचीबद्ध किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur