Breaking News

सोनहत@गुरुघासीदास टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी दो नन्हे मेहमान का हुआ आगमन

Share

राष्ट्रीय उद्यान से 300 मीटर के दायर में सोनहत रेगुलर फारेस्ट में बाघिन ने दिया दो शावकों को जन्म…
-राजन पाण्डेय-


सोनहत,30 मई 2025 (घटती-घटना)। गुरुघासीदास टाइगर रिजर्व में दो नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ है मिली जानकारी अनुसार सोनहत वन परिक्षेत्र और गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान सीमा के एकदम समीप बाघिन द्वारा दो शावकों को जन्म देने की जानकारी मिली है,उक्त जानकारी भलुवार निवासी एक ग्रामीण और संदीप सिंह के माध्यम से मिली, ग्रामीण की नजर भलुवार में अपने खेत से घर जाते वक्त अचानक शावकों पर पड़ी तो उसने उसकी तस्वीर ली और घटती-घटना से साझा किया। जानकारी मिलने पर फारेस्ट सोनहत रेंज के परिक्षेत्राधिकारी अजीत सिंह तत्काल अपने दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए और बताए गए स्थल पर पहुचे हालांकि मौके पर शावक और बाघिन नही मिले और बारिश के कारण पंजो के निशान भी मिट गए लेकिन आस पास के गांव के ग्रामीणों को भी बुलाकर बात चीत की ग्रामीणों ने भी शावकों के साथ बाघिन को आज ही देखे जाने की पुष्टि की, वन परिक्षेत्राधिकारी अजीत सिंह ने ग्रामीणों को जंगल से दूरी बना कर रखने और सबंधित स्थान के आस पास न जाने सहित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करने को कहा है
राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जाने की संभावना
सबंधित स्थल से नेशनल पार्क का एरिया महज 100 मीटर दूर है तो संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाघिन ने राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में कूच कर लिया होगा।
लंबे समय बाद आई खुशखबरी

लंबे समय से राष्ट्रीय उद्यान में सिर्फ
अनियमतता की खबरे आ रही थी इससे पूर्व दो बाघों के मारे जाने की खबर भी आई थी लेकिन आज इस खुशखबरी से विभाग और क्षेत्र में खुशी की लहर है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply