Breaking News

रायपुर@कॉल मी सर्विस का ठेका निरस्त कराने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

Share


रायपुर,30 मई 2025(ए)। कॉल मी सर्विस का ठेका निरस्त कराने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। चेतन सिन्हा प्रांतीय सचिव,छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में कॉल मी सर्विस,सफाई एवं सुरक्षा का ठेका विगत 8-10 वर्षों से अस्पताल प्रशासन से सांठ-गांठ कर प्राप्त कर रहा है इनके द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर, बाउंसर द्वारा सफाई एवं अन्य कर्मियों से दुर्व्यवहार एवं आर्थिक/मानसिक/शारीरिक शोषण किया जाता है। कुछ दिवस पूर्व बाउंसरों द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट का कृत्य किया गया जो अक्षम्य है,जिसका संघ कड़ी निंदा करता है। इस प्रकार इनके कृत्यों का समय-समय पर संघ द्वारा शिकायत किया गया है,साथ ही इनके द्वारा कर्मियों को कार्य का पूरा भुगतान नहीं किया जाता। अस्पताल के अतिरिक्त अन्य जगह कार्य करने के लिये बाध्य किया जाता है,मना करने पर कार्य से निकालने की धमकी दी जाती है। 50-50 हजार लेकर नये लोगों की भर्ती किया जाता है। ड्रेस के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार लिया जाता है। गार्ड रूम में रात्रि में शराबखोरी किया जाता है,इनका सुपरवाईजर देव बिसेन तीन बार इन्ही प्रकरणों में जेल जा चुका है उसके बाद भी यह सुपरवाईजर बना हुआ है। इस प्रकार का कृत्य इनके सुपरवाईजर एवं बाउंसरों द्वारा किया जाता है जिसका विस्तृत जांच किया जाने पर चौकानें वाले तथ्य सामने आ सकते है क्योंकि 0 प्रतिशत कमीशन में कोई भी ठेकेदार ईमानदारी से कार्य संचालित नहीं कर सकता।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply