बैकुण्ठपुर,30 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के चिंदिया बांधपारा में 29 मई की रात को मां के साथ सो रहे दो भाइयों को सांप ने डंस लिया था। दोनों को इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े भाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रताप रजवाड़े कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम चिंदिया बांधपारा का रहने वाला है। 29 मई की रात प्रताप की पत्नी भाग्यश्री अपने दो बेटे सूर्यभान रजवाड़े उम्र 13 वर्ष व मानव रजवाड़े उम्र 11 वर्ष के साथ घर में बेड पर सोई थी। रात करीब 2 बजे दोनों बच्चों को पेट व कमर में दर्द होने लगा। दोनों ने इसकी जानकारी साथ में सोए मां को दी। मां उठकर देखी तो बिस्तर में करैत सांप था। इसी बीच दोनों बच्चों के मुंह से झाग भी निकलने लगा। परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिए बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले गए। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मानव को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूर्यभान की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। सूर्यभान को बैकुंठपुर से रेफर करने पर परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने शुक्रवार की सुबह मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो बेटों की मौत से परिजन सदमे में हैं। वहीं मां की हालत भी ठीक नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur