Breaking News

रायपुर@भारतीय शिक्षा बोर्ड हरिद्वार को छत्तीसगढ़ढ़ सरकार ने शामिल किया

Share


रायपुर,29 मई 2025(ए)। भारतीय शिक्षा बोर्ड हरिद्वार अब छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10 वी एवं 12 वी बोर्ड के समकक्ष मान्य होगा। माशिमं सचिव ने यह आदेश आज जारी कर दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में चार बोर्ड हो जाएंगे। इनमें आईसीएसई, सीबीएसई,सीजी बोर्ड और ओपन स्कूल भी शामिल हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply