रायपुर,29 मई 2025(ए)। राजधानी रायपुर के शांत शंकर नगर क्षेत्र में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा के शंकर नगर मंडल के सोशल मीडिया सह प्रभारी शिबू जाल
और एससी मोर्चा के मंत्री अनुकूल बाग के साथ एक बेहद निंदनीय और अप्रत्याशित घटना घटित हो गई। दोनों नेता प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,लेकिन यह दिन उनके लिए एक खौफनाक अनुभव में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिबू जाल और अनुकूल बाग आज सुबह अपने निजी वाहन से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वॉक के दौरान दोनों नेता पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड यातायात थाना के सामने एक अकरम नामक युवक के पोहे के ठेले पर रुके और वहीं नाश्ते के लिए पोहा खाया।
पोहा खाने के बाद जब उनके पास तत्काल 20 रुपये नहीं थे, तो उन्होंने अकरम से यह बात कही कि वह 20 रुपये बाद में चुका देंगे। इस मामूली सी बात को अकरम ने गंभीरता से ले लिया और विवाद करने लगा। विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और अकरम ने दोनों भाजपा नेताओं के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं,अकरम ने उनके मोबाइल फोन और गाड़ी को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया। यह घटना अचानक हुई और राहगीरों तथा स्थानीय दुकानदारों में भी भय का माहौल पैदा हो
गया। घटना की जानकारी जैसे ही दोनों नेताओं के परिजनों को मिली,वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर स्थिति और भी बिगड़ गई जब अकरम और उसके सहयोगियों ने परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई, तो अंजाम बुरा होगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और क्षेत्रीय नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से लिया। घटना की जानकारी देवेंद्र नगर थाना पुलिस को दी गई, जहां शिकायत दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur