अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी को मिली ये जिम्मेदारी
रायपुर,29 मई 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईएएस दंपती को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएएस अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव और आईएएस अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 41 आईएएस अधिकारियों की संयुक्त सचिव पद पर नियुक्तियों को मंजूरी दी है।आईएएस योगिता राणा के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस
अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं,आईपीएस भावना सक्सेना के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अन्बलगन पी 2004 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। दूसरी ओर, अलरमेलमंगई डी भी 2004 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कांकेर,महासमुंद और रायगढ़ जिलों में कलेक्टर के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur