नई दिल्ली,29 मई 2025 (ए)। 29 मई से चार राज्यों के दौरे की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यात्रा सिक्किम में प्रस्तावित थी, लेकिन खराब मौसम के कारण यह रद कर दी गई। राज्य के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हो सके। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। संबोधन में उन्होंने आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कायरतापूर्ण हमला किया, वह केवल भारत पर नहीं, बल्कि मानवता पर हमला था।
