- केशगवां तंजरा के बीच रुका विद्युतीकरण कार्य हुआ प्रारंभ
- सही गति से कार्य चला तो जुलाई माह तक बिजली सेवा मिलने की संभावना

-राजन पाण्डेय-
सोनहत,29 मई 2025 (घटती-घटना)। घटती-घटना की खबर का एक बार पुनः असर हुआ है घटती-घटना में खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युतीकरण कार्य मे तेजी आई है और तंजरा केशगवां क मध्य रुका हुआ कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से रुके हुए कार्य को लेकर दैनिक घटती-घटना ने तंजरा में साल भर से विद्युतीकरण कार्य ठप्प होने से ग्रामीणों में नाराजगी शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। वही पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी मामले पर सवाल उठाए थे। कार्य प्रारंभ होने के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित घटती-घटना को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही मिली जानकारी अनुसार सौर ऊर्जा प्लांट में भी आवश्यक सुधार कार्य क्रेडा विभाग के द्वारा कर दिया गया है जिससे रात्रि कालीन होने वाली असुविधा से भी ग्रामीणों को निजात मिल है। मेण्ड्रा कछाड़ी में 8 दिन से लैक आउट-सप्ताह भर पूर्व आये आधी तूफान से ग्राम मेण्ड्रा और कछाड़ी पँचायत के बिजली लाइन और खंबे कई जगह से टूट कर गिर गए थे जिसके कारण पिछले 8 दिनों से लैक आउट का माहौल व्याप्त है। बिजली नही होने से ग्रामीणों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि ही बिजली विभाग द्वारा रिपेयर का काम किया जा रहा है लेकिन विद्युत सेवा अभी तक बहाल नही की जा सकी है। ग्रामीणों ने शीघ्र बिजली सेवा बहाल किये जाने की मांग किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur