Breaking News

रायपुर@ बस्तर जिला नक्सलमुक्त घोषित

Share

सीएम साय बोले…यह नक्सलमुक्त
छत्तीसगढ़ की ओर एक और कदम
रायपुर,28 मई 2025 (ए)।
केंद्र सरकार ने बस्तर जिले को नक्सलमुक्त घोषित कर दिया है। इस पर बुधवार को सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि,31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरे देश से नक्सलवाद खत्म करना चाहते है। अभी ज्यादा मात्रा में छत्तीसगढ़ में ही नक्सली माने जाते है। मुस्तैदी के साथ हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
तरक्की और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा बस्तरः डिप्टी सीएम साव
केंद्र ने बस्तर जिले को माओवाद सूची से बाहर कर दिया है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि,राज्य में
नक्सल उन्मूलन की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। बस्तर जिला नक्सल मुक्त हो गया है,यह बड़ी बात है। मार्च 2026 तक पूरा बस्तर संभाग और देश नक्सल मुक्त होगा। पूरा बस्तर खुशहाली और तरक्की की ओर बढ़ रहा है।
सरकार और जवानों ने लड़ी निर्णायक लड़ाईः रामविचार नेताम
बस्तर जिला के नक्सल मुक्त होने पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि,देश के पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री की सोच और परिकल्पना रही। हमारी सरकार और जवानों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी। मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की परिकल्पना रही। आगे बढ़ते हुए बस्तर नक्सल क्षेत्र को नक्सली मुक्त कर दिया गया है। कहीं कुछ बचे होंगे तो अगले मार्च तक पूरी तरीके से सफाया हो जाएगा। नक्सली मुक्त प्रदेश होने के बाद छत्तीसगढ़ देश में जाना जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply