कोरिया 28 मई 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की 10463 स्कूलों की बंद करने के निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जफर हैदर ने सरकार नीति को गलत बताया है के प्रदेश की भाजपा की सरकार जब से बनी है शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है जफर हैदर ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि यह व्यवस्था ना व्यवहारिक है प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक है उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के गुणवाापूर्ण शिक्षा देने में अक्षम है यह तो उन्हें अपने आप से इस्तीफा दे देना चाहिए जफर हैदर ने कहा कि दो शिक्षक पहले से लेकर 5वीं तक की कक्षाओं को कैसे संभालेंगे यह माननीय सोच है उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लेख बताया और मांग की कि यदि सरकार बच्चों को गुणवाापूर्ण शिक्षा देने में अक्षम है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर स्कूल शिक्षा विभाग ने को निजी क्षेत्र के हवाले कर देना चाहिए
सूरजपुर@प्रतापपुर में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
सूरजपुर,28मई 2025 (घटती-घटना)।जिलेभर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इसी क्रम में प्रतापपुर जनपद पंचायत मुख्यालय के शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि देवपालसिंह पैकरा उपस्थित रहीं। उनके साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुखमनिया सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह और जनपद सीईओ प्रतापपुर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान और मंदिर परिसर की साफ-सफाई से हुई। इसके पश्चात अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मंदिर प्रांगण और उसके आसपास वृक्षारोपण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur