रायपुर,27 मई 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के चर्चित डीएमएफ घोटाले मामले में आज एक बड़ी कानूनी कार्रवाई सामने आई है। ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में इस बहुचर्चित घोटाले की चार्जशीट पेश की गई है। करीब 6,000 पन्नों की इस विस्तृत चार्जशीट में नौ आरोपियों को नामजद किया गया है। इस चार्जशीट में पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। चार्जशीट को अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया जिसमें सभी आरोपियों को पेश किया गया। यह चार्जशीट पिछले कई महीनों से चल रही जांच के आधार पर तैयार की गई है और इसमें घोटाले से जुड़ी विस्तृत जानकारी, दस्तावेज़ी सबूत, वित्तीय लेन-देन और गवाहों के बयान शामिल हैं। ईओडब्ल्यू द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि इन आरोपियों ने डीएमएफ के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur