Breaking News

रायपुर@एचआरएसपी नंबर प्लेट के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Share


रायपुर,27 मई 2025(ए)। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया में अनियमितताओं और अवैध वसूली के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मंगलवार,27 मई को रायपुर के बीरगांव स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल,पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, और अन्य नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने एचआरएसपी लगाने की समय सीमा बढ़ाने,चालान कार्रवाई पर रोक लगाने,और प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है। मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।.
एचआरएसपी में अव्यवस्था और अवैध वसूली के आरोप
कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि एचआरएसपी लगाने की प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था है। वाहन मालिकों को अपॉइंटमेंट के बावजूद घंटों इंतजार करना पड़ता है, और कई बार गलत नंबर के स्टीकर लगा दिए जाते हैं, जिसके कारण चालान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट के लिए अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं,और जबरन कवर और ब्रेकेट की बिक्री की जा रही है। बाजार में 50 रुपये का कवर 150 रुपये में और कार का कवर 300 रुपये में थमाया जा रहा है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने एचआरएसपी प्रक्रिया को जनता के साथ अन्याय और भाजपा सरकार की नाकामी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करती है, जिसमें निजी कंपनियों और परिवहन विभाग की मिलीभगत है। उन्होंने मांग की कि जब तक सभी वाहनों में एचआरएसपी नहीं लग जाती, तब तक चालान कार्रवाई रोकी जाए।
रायपुर में केवल 10 प्रतिशत काम पूरा
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख वाहनों पर एचआरएसपी लगाने का लक्ष्य है, जिसमें रायपुर जिले में 10 लाख वाहन शामिल हैं। लेकिन अब तक केवल 10ः वाहनों पर ही नंबर प्लेट लग पाई है। इसके बावजूद, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे वाहन मालिक परेशान हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply