Breaking News

कोरिया,@पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया युक्तिकरण का विरोध, कहा…ये कैसा सुशासन जहाँ स्कूल बंद,शराब दुकानों में बढ़ोत्तरी

Share


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,27 मई 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के युक्तिकरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10,463 स्कूलों के विलय का आदेश जारी कर दिया है। इसमें ई-संवर्ग के 5,849 और टी-संवर्ग के 4,614 स्कूल शामिल हैं। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस निर्णय का विरोध किया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में 2 साल में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती का वादा किया था। स्कूलों के विलय से नौकरियों में कटौती होगी। इससे बेरोजगारों को नुकसान होगा। सरकार एक तरफ स्कूल बंद कर रही और शराब दुकानों की बढ़ोतरी कर रही है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि,मोदी की गारंटी क्रमांक 4 में 2 साल में 1 लाख खाली पदो को भर्ती/बेरोजगारों को नौकरी देने की बात करने वाली भाजपा सरकार का ये आदेश 10463 शालाओ के युक्तियुक्तकरण होंगे ये कैसा सुशासन है स्कूल बंद होंगे और नौकरी में कटौती होगी जिससे बेरोजगारो का हक मारा जाएगा, शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 212 प्राथमिक स्कूल शिक्षक विहीन हैं। 6,872 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक शिक्षक कार्यरत है। पूर्व माध्यमिक स्तर पर 48 स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। 255 स्कूलों में मात्र एक शिक्षक है। 362 स्कूलों में शिक्षक हैं, लेकिन एक भी विद्यार्थी नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि इस विलय से स्कूलों की गुणवाा में सुधार होगा। शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की उपलधता सुनिश्चित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply