नई दिल्ली@ इंग्लैंड में अब तक 3 भारतीय कप्तान ही जीत पाए टेस्ट सीरीजधोनी-कोहली के नाम शामिल नहीं

Share


नई दिल्ली,26 मई 2025। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है,जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है और ऋ षभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। स्मड में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को शामिल किया गया है। ऐसे में गिल के कंधों पर इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जिताने की जिम्मेदारी होगी। भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था,जिसमें टीम इंडिया को 158 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था, तब टीम इंडिया के कैप्टन सीके नायडू थे। 1932 से लेकर अब तक भारतीय टीम सिर्फ तीन बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत पाई है। 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में, 1986 में कपिल देव की कप्तानी में और 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। खास बात ये है कि इनमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम शामिल नहीं हैं।

  1. अजीत वाडेकर
    साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। इसके बाद तीसरे टेस्ट में भागवत चंद्रशेखर ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे और टीम को मैच जिताया था।
  2. कपिल देव
    साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले दो मैचों में कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी वजह से इंग्लैंड को पहले मैच में 5 विकेट से और दूसरे मैच में 279 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी।
  3. राहुल द्रविड़
    साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। तब पहला और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में जहीर खान टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया था। इस तरह से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत गई थी।
    लीड्स में इतने सालों से टीम इंडिया नहीं जीत पाई है टेस्ट मैच,
    आखिरी बार इनकी कप्तानी में हुआ था ऐसा करिश्मा
    20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। आखिरी बार भारत ने 23 साल पहले टेस्ट मैच जीता था। उसके बाद से भारत इस मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर खेलना आसान नहीं होगा।
    सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने जीता था टेस्ट मैच
    भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स हेडिंग्ले के मैदान पर अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत को सिर्फ दो में जीत मिली है। इस मैदान पर भारत ने आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2002 में जीता था। उस वक्त सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 46 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए और फिर भारत ने उन्हें फॉलो ऑन दिया। उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को 309 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से उस मैच में राहुल द्रविड़ (148) सचिन तेंदुलकर (193) और सौरव गांगुली (128) ने शतक लगाया था।
    1986 में भारत ने लीड्स में जीता था पहला टेस्ट मैच
    भारत ने 1986 में लीड्स में पहली बार इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था। उस मैच भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने सभी विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। उसके बाद इंग्लैंड चौथी पारी में 128 रन पर ऑलआउट हो गई थी और अंग्रेजों को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त कपिल देव भारत के कप्तान थे। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में आखिरी टेस्ट मैच में 2021 में खेला गया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया को विराट की कप्तानी में पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब देखना ये होगा कि इस वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले अगले मैच में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

Share

Check Also

जयपुर@सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डसचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर बने नंबर 1 बल्लेबाज

Share जयपुर,27 मई2025। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम …

Leave a Reply