Breaking News

जांजगीर@दो पुलिसकर्मी नौकरी से बेदखल

Share


जांजगीर,26 मर्ई 2025(ए)।
पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और महिला आरक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार के दो अलग-अलग मामलों में दो आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के आदेश पर की गई। पहला मामला एक महिला आरक्षक की आत्महत्या से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार,आरक्षक दुष्यंत पांडेय का अपनी ही विभाग की उक्त महिला आरक्षक से प्रेम संबंध था,जो कुछ समय पहले समाप्त हो गया। इस रिश्ते के टूटने से महिला आरक्षक मानसिक तनाव में आ गईं और अंततः उसने निलयम कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पाया गया कि आरक्षक दुष्यंत का व्यवहार अनैतिक और विभागीय गरिमा के विरुद्ध था। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। दूसरा मामला आरक्षक नारद ताम्रकार का है, जिस पर महिला आरक्षक को अश्लील तस्वीरें भेजने और चरित्र हनन के आरोप लगे थे। जांच में ये आरोप प्रमाणित पाए गए जिसके बाद उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया गया। नारद ताम्रकार,जो रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था,को बर्खास्त कर दिया गया है।


Share

Check Also

Share डैम में डूबने से 2 बच्चों की मौत,दोस्तों के साथ आए थे नहाने,परिजनों का …

Leave a Reply