मरवाही,26 मई 2025(ए)। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लोहारी मोड़ पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में परासी निवासी प्रधान पाठक ऋषि दीक्षित की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,ऋ षी दीक्षित अपने घर की ओर जा रहे थे,तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
