
बाउंसरों की गिरफ्तारी
पुलिस ने निकाला शहर में जुलूस
रायपुर,26 मई 2025 (ए)। राजधानी के मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को सोमवार को जयस्तंभ चौक से शहर में जुलूस के रूप में निकाला गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
क्या है पत्रकारों के साथ मारपीट का पूरा मामला?
पत्रकार मेकाहारा अस्पताल में चाकूबाजी के पीडि़तों की रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी अस्पताल में तैनात बाउंसरों
ने उन्हें रोकने की कोशिश की। विवाद तब बढ़ गया जब बाउंसर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के संचालक वसीम हथियार (पिस्तौल) के साथ अस्पताल पहुंचा और अपने तीन बाउंसरों के साथ पत्रकारों को डराने-धमकाने लगा। पुलिस की मौजूदगी में वसीम ने महिला सुरक्षाकर्मियों को जबरन गेट से हटाया और पत्रकारों की ओर धकेला।इसके विरोध में पत्रकारों ने अस्पताल गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, लेकिन तीन घंटे बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर वहां घेराव किया।
अधीक्षक ने मांगी माफी, मंत्री ने दिया था कार्रवाई का भरोसा
विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचे। पत्रकारों की मांग पर अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर स्वयं सीएम हाउस के गेट पर पहुंचे और घटना को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा में लगी कॉल मी सर्विस एजेंसी का टेंडर रद्द करने की सिफारिश सरकार को भेजी जाएगी।धरने के दौरान रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बात की। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद देर रात पत्रकारों ने अपना धरना समाप्त किया।
मेकाहारा में पत्रकारों से मारपीट व धमकी का मामला
चार आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में मौदहापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वसीम अकरम उर्फ वसीम बाबू, सूरज राजपूत, मोहन राव गौरी और जतीन गंजीर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी वसीम अकरम के पास से एक पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। मामले की शुरुआत पत्रकार तहसीन जैदी की शिकायत से हुई थी,जो प्रतिष्ठित चैनल से जुड़े हैं। तहसीन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उरला थाना क्षेत्र की एक घटना की कवरेज के लिए अपने कैमरामैन के साथ मेकाहारा अस्पताल गए थे। वहां अस्पताल के बाउंसर जतीन ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की,जिससे उन्हें चोट आई। इसके बाद पत्रकार शिवम मिश्रा ने भी शिकायत दर्ज कराई कि जब उन्हें अपने साथी पत्रकार के साथ हुई घटना की जानकारी मिली,तो वे अपने सहयोगियों के साथ मेकाहारा पहुंचे। वहां वसीम बाबू, सूरज राजपूत,मोहन राव गौरी और जतीन ने मिलकर उन्हें रास्ते में रोका,गाली-गलौच की और वसीम बाबू ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद इन सभी ने पत्रकारों से मारपीट भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (ख्हृस्) की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं: वसीम अकरम उर्फ वसीम बाबू,उम्र 37 वर्ष, निवासी नूरानी चौक,थाना सिविल लाइन, रायपुर,सूरज राजपूत,उम्र 30 वर्ष,निवासी आमासिवनी, थाना विधानसभा, रायपुर। स्थायी पता- सिरसिदा,थाना चारामा, जिला कांकेर,मोहन राव गौरी,उम्र 38 वर्ष, निवासी राजातालाब,थाना सिविल लाइन,रायपुर,जतीन गंजीर, उम्र 28 वर्ष,निवासी काठाडीह,थाना टिकरापारा, रायपुर। स्थायी पता- ग्राम कोलर,थाना अभनपुर। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।