रायपुर,26 मई 2025(ए)। आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है,उन्होंने खुद अपने आधिकारिक अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। इन फर्जी खतों में प्रोफाइल फोटो एक ही तरह की लगाई गई है। लेकिन कवर फोटो दोनों खातों में अलग है। आईपीएस शलभ ने लोगों को अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए अपील की है। आईपीएस शलभ सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि मेरे दो फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं और इनसे फ्रेंड रिम्ेस्ट की जा रही है। कृपया प्रोफाइल की रिपोर्ट करें और रिम्ेस्ट को स्वीकार न करें। हमारी ओर से उचित कार्रवाई की जा रही है। सायबर अपराध पर लगाम लगाना अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब किसी आईपीएस अधिकारी या पुलिस अफसर के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी खाता बनाया गया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
