स्वास्थ्य मंत्री से हुई शिकायत
महासमुंद,26 मई 2025 (ए)। विधानसभा क्षेत्र भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टरों के मनमानी पर लगाम कसने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को ज्ञापन,तुषार साहू ने कहा सरकारी अस्पताल में पर 2ः00 दोपहर के बाद से डिलीवरी,गंभीर बीमारों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों के इलाज में परेशानी हो रही है। अस्पताल में 2ः00 दोपहर के बाद डॉक्टर नहीं मिलते। अस्पताल का डॉक्टर ड्यूटी चार्ट दिन और रात में अपडेट नहीं होता। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी पीरियेड में भी अस्पताल से नदारद रहते हुए निजी अस्पतालों में ओपीडी प्रैक्टिस कर रहे हैं। तुषार साहू आगे कहा,जिले में ऐसे कई शासकीय डॉक्टर हैं,जिनका खुद का अस्पताल है,या फिर कुछ अस्पतालों में पार्टनशिप में काम चल रहा है। बकायदा इन डॉक्टरों निजी अस्पतालों में उन डॉक्टरों नाम और ओपीडी टाइमिंग का बोर्ड चस्पा है। ऐसे डॉक्टरों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन और जिला चिकित्सा अधिकारी को कड़ाई बरतने की जरूरत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur