Breaking News

महासमुंद@दोपहर बाद जिला हॉस्पिटल में नहीं मिल रहे डॉक्टर

Share


स्वास्थ्य मंत्री से हुई शिकायत
महासमुंद,26 मई 2025 (ए)। विधानसभा क्षेत्र भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टरों के मनमानी पर लगाम कसने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को ज्ञापन,तुषार साहू ने कहा सरकारी अस्पताल में पर 2ः00 दोपहर के बाद से डिलीवरी,गंभीर बीमारों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों के इलाज में परेशानी हो रही है। अस्पताल में 2ः00 दोपहर के बाद डॉक्टर नहीं मिलते। अस्पताल का डॉक्टर ड्यूटी चार्ट दिन और रात में अपडेट नहीं होता। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी पीरियेड में भी अस्पताल से नदारद रहते हुए निजी अस्पतालों में ओपीडी प्रैक्टिस कर रहे हैं। तुषार साहू आगे कहा,जिले में ऐसे कई शासकीय डॉक्टर हैं,जिनका खुद का अस्पताल है,या फिर कुछ अस्पतालों में पार्टनशिप में काम चल रहा है। बकायदा इन डॉक्टरों निजी अस्पतालों में उन डॉक्टरों नाम और ओपीडी टाइमिंग का बोर्ड चस्पा है। ऐसे डॉक्टरों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन और जिला चिकित्सा अधिकारी को कड़ाई बरतने की जरूरत है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply