Breaking News

रायपुर,@रायपुर में जल्द स्थापित होगा देश का प्रमुख एआई डेटा सेंटर

Share


ईएसडीएसरेगी 600 करोड़ का निवेश
रायपुर,26 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ देश के डिजिटल परिदृश्य में बड़ा कदम रखने जा रहा है। रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ईएसडीएस सॉफटवेयर सोलूशन लिमीटेट ने 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात के दौरान कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़,बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ को एआई,क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल होगी। ख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा,डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हरसंभव सहायता देगी ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द मूर्तरूप ले। ईएसडीएस की यह पहल छत्तीसगढ़ को एक टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्च स्तरीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। यह सेंटर राज्य के आई टी कोसिस्टम को मजबूती देगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इनवेस्टमेंट कमिश्नर सेन भी उपस्थित थी ।


Share

Check Also

सूरजपुर@क्या प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर नहीं दिया ध्यान जिस वजह से विराट सॉल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व ग्रामीणों के बीच उत्पन्न हुआ विवाद?

Share ग्रामीण व विराट सॉल्वेंट प्लांट के बीच पनप रहा आक्रोश पहुंचा प्लांट की तोड़फोड़ …

Leave a Reply